जोधपुर। भारतीय सिन्धू सभा राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली, भारत सरकार के सहयोग से राज्य भर में सिन्धी भाषा सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन कर दिसम्बर 2019 में परीक्षा ली गई थी, जिसका परिणाम जारी किया गया है।
परिषद सदस्य व सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी के संयोजन में प्रदेश के सिन्धी शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित कर राज्यभर में विद्यार्थियों का इस कोर्स हेतु पंजीयन करवाया गया और 84 सिन्धी शिक्षा मित्रों के शिक्षा अध्ययन केंद्र पर 100 घण्टे का अध्यापन कार्य आयोजित करवाकर दिसम्बर 2019 में प्रदेश के 18 जिलों के अलग अलग केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।परीक्षा में 989 विद्यार्थी सम्मिलित हुये और 958 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की जिससे 97 प्रतिशत परिणाम रहा। लाॅकडाउन समापन पर विद्यार्थियों को जल्द ही सर्टीफिकेट जारी किये जायेगें।
जोधपुर में के. के. अभिचन्दानी मार्डन उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा के परीक्षा केंद्र प्रभारी डॉ.प्रदीप गेहाणी ने बताया इस परीक्षा में जोधपुर के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 25 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। 100अंको की इस परीक्षा में कविता सोनी पुत्री मूरली सोनी ने 89 अंक प्राप्त कर प्रथम और जानवी मूलचंदाणी पुत्री हरीश मूलचंदाणी ने 88अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद द्वारा इन्हें नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
सिन्धी शिक्षा मित्रों के रुप में द्रोपदी केसवाणी और जया दरयाणी ने सहभागिता प्रदान की। परीक्षा के सफल संचालन में मार्डन स्कूल के प्रबंध समिति के साथ राम तोलाणी, सेवाराम मंगलाणी, वी डी दवे, विक्षक रुप में शोभा मंगलाणी, पुष्पा नाथाणी सहित भारतीय सिन्धू सभा जोधपुर इकाई के अध्यक्ष लखमीचंद किशनाणी, तीरथ डोडवाणी, दिलीप मूलचंदाणी, गोरधन राजवाणी, अशोक मूलचंदाणी, नन्दलाल राणे, जेठानंद लालवाणी, नारायण खटवाणी, जगदीश कुमार सहित अनेक सिन्धी समाज के प्रबुद्ध जनों ने सहयोग किया।
प्रदेश महामंत्री दीपेश सामनाणी ने बताया कि राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी, पूर्व कुलपति मनोहरलाल कलरा, सुरेश कटारिया, लेखराज माधू के मार्गदर्शन में नवलकिशोर गुरनाणी, रमेश केवलाणी,हिना सामनाणी,गंगाराम ईसराणी(जयपुर) महेश टेकचंदाणी व रूकमणी वतवाणी(अजमेर) लालचन्द नखवा अनूपगढ, राधाकिशन शिवनाणी(पाली) ललित गुरूजी, सुमेरपुर गिरधारीलाल ज्ञानाणी, प्रताप सिंह (खैरथल) घनश्याम मेंघवाणी(हनुमानगढ) वीरूमल पुरसवाणी, गुलाबराय मीरचंदाणी (भीलवाडा) मोहिनी साधवाणी (उदयपुर) सुरेश खेसवाणी, टीकम पारवाणी अनिल डेबला (बीकानेर) वासदेव बसराणी,राजा संगताणी (बालोतरा)दिलीप ज्ञानचंदाणी ब्यावर, नरेश टहिल्याणी,चन्द्रप्रकाश खूबचंदाणी (कोटा) द्रोपदी केसवाणी (जोधपुर) मोहन आलवाणी, नसीराबाद, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, प्रदीप थानवी कांकरोली, हेमनदास मोटवाणी निवाई सफल बनाने के लिये युवाओं व विद्यार्थियों में जुडाव किया।
डॉ. प्रदीप गेहाणी
संयोजक, सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स, परीक्षा केंद्र प्रभारी-जोधपुर
भारतीय सिन्धू सभा राजस्थान
मो. 9214699906
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो : मुख्यमंत्री - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/pradesh-mein-peyajal-ko-lekar-kisee-tarah-kee-pareshaanee-nahin-ho-mukhyamantree/_JjRwk.html
0 टिप्पणियाँ