Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कराना निन्दनीय : देवनानी

रोटेशन पर ड्यूटी बदलने की मांग करने गये शिक्षकों पर दर्ज मुकदमें वापिस लिये जाए


शिक्षा मंत्री डीईओ के विरूद्ध करे कार्यवाही, जारी करे निलम्बन आदेश


अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह द्वारा अपनी जायज मांगों का ज्ञापन सौंपने गये शिक्षकों पर मुकदमें दर्ज कराने को निन्दनीय बताया है। उन्होंने कहा कि डीईओ द्वारा शिक्षकों के साथ किये गये तानाशाही व्यवहार के लिए शिक्षा मंत्री को तत्काल कार्यवाही करते हुए उनके निलम्बन के आदेश जारी करने चाहिए साथ ही शिक्षकों पर दर्ज कराये गये मुकदमें भी वापिस लेने चाहिए। 


देवनानी ने कहा कोरोना महामारी से उत्पन्न गंभीर हालातों में जो शिक्षक लम्बे समय से सर्वे तथा कोरोना वारियर्स के रूप में विभिन्न सेवाएं दे रहे है उन्हें आराम देने के लिए रोटेशन के आधार पर अन्य शिक्षकों की ड्यूटी की मांग करना उनका हक बनता है। सरकार की गाईडलाईन भी यही है। एसे में जिले में विभाग के मुखिया के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे शिक्षकों को राहत देने की बजाय उन पर मुकदमें दर्ज कराना दमनकारी कदम है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह को शिक्षकों की पीड़ा व मनोस्थिति को सुनने व समझने के साथ ही स्वंय महसूस करने की जरूरत थी कि जो शिक्षक लम्बे समय से कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी कर रहे है उनकी मानसिक स्थिति कैसी है तथा उनके परिजनों को भी उनकी चिन्ता सताती होगी। 


देवनानी ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि एसे असेंवदनशील व तानाशाह अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी के पद से तत्काल हटाया जाय।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ