Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों के साथ अन्य राज्य कर्मियों की भी लगे ड्यूटी : देवनानी

सभी शिक्षकों की ड्यूटी बिना भेदभाव के रोटेशन से लगाई जाए


अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षक वर्तमान में कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है उसी प्रकार अन्य राज्य कर्मचारी जिनकी वर्तमान में कहीं पर सेवाएं नहीं ली जा रही उनकी भी कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। 


देवनानी ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षकों को हर जगह ड्यूटी पर तैनात किया गया है। चाहे घर-घर सर्वे का कार्य हो चाहे शेल्टर होम व क्वारंटीन सेंटर पर निगरानी व व्यवस्थाओं की जिम्मैदारी या लाॅकडाउन में फंसे मजदूरों व जायरीनों से सम्बंधित व्यवस्थाएं हो सभी स्थानों पर शिक्षक कर्मठ योद्धाओं की तरह पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे है जबकि प्रशासन द्वारा उन्हें कोई मास्क, सेनेटाईजर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा यहां भी शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिन एक तिहाई शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई उनसे से ही लगातार काम लिया जा रहा हे जबकि शेष दो तिहाई शिक्षक बिल्कुल फ्री है जिससे लगातार ड्यूटी दे रहे शिक्षक मानसिक तनाव में है। 


देवनानी ने कहा कि सभी शिक्षकों की ड्यूटी बिना किसी भेदभाव के रोटेशन के आधार पर बारी-बारी से लगाई जानी चाहिए तथा उन्हें सुरक्षा व बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर भी उपलब्ध कराये जाने चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ