अपने अपने निवास पर ही मनाई शनि देव जयंती
अजमेर। ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर एवं प्रथम प्रकाश संस्था रजिसटर्ड अजमेर के पदाधिकारियो द्वारा सूर्य देव के पुत्र कहलाये जाने वाले न्याय के देवता शनिदेव की जयंती के अवसर पर वृत्त धारण कर पूजन कर नमन किया गया।
हरि ओम कॉलोनी के सचिव सागर मीणा एवं प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और बताया कि शनिदेव जयंती के अवसर पर अपने अपने निवास से सबने नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और पूजन किया। शनिदेव की जयन्ति पर पण्डित दिनेश शर्मा ने अपने निवास स्थान कोटड़ा से परिवार सहित हवन यज्ञ कर जयंती मनाई।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ