Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहपुरा में सुबह 7 बजे से खुले बाजार, 11 बजे कराया बंद

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। लोकडाउन 3.0 के लिए जारी एडवाइजरी तथा जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी शाहपुरा में आज बाजार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुले। हालांकि बाजार खुलने की सूचना पर कई ऐसे दुकान भी खुल गये जो एडवाइजरी में प्रतिबंधित है। इसमें कई दुकानों के यहां भीड़ भी दिखी।


बाजार में व्यवसायी ठीक 11 बजे पुलिस व प्रशासन की सायरन बजती गाड़िया बाजार से गुजरी तथा एक वाहन से यह अनाउंसमेंट किया गया कि आज तो पूर्ववर्ती आदेश के अनुरूप् 11 बजे प्रतिष्ठान बंद कर दिये जाए। आगामी आदेश के बारे में शहर में अलग से अनाउंसमेंट करा दिया जायेगा।


इससे पूर्व लोगों ने उपखंड कार्यालय में अनुरोध भी किया जिला कलेक्टर के आदेश के अनुरूप् 7 बजे तक दुकाने खुली रखी जाए पर उनको बताया गया कि अभी समीक्षा की जा रही है समय आने पर बता दिया जायेगा कि शाहपुरा में क्या आदेश प्रभावी रहेगें। 


इससे पूर्व शाहपुरा में लोकडाउन में से छुट के प्रावधानों को लेकर उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा अभी कोई आदेश जारी नहीं होने को लेकर स्थानीय व्यापारियों में संशय बना रहा। व्यापार मंडल का कहना है कि गत सप्ताह सुबह 7 से 11 बजे बाजार में दुकानों का खोलने का आदेश उपखंड मैजिस्ट्रेट ने जारी किया था न कि जिला कलेक्टर ने। इस कारण आज से जिले में दी गई सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा जारी होना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ