Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म समिति ने शहनाज खान के निवास पर ईद मनाई 

अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर एवं अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सर्वधर्म समिति के द्वारा सामाजिक दूरियां बनाकर सोमवार को मित्र नगर राती डांग स्थित उपाध्यक्ष शहनाज खान के निवास पर ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्धरूद्दीन कुरैशी ने कहा कि हम सबका पिता और बनाने वाला एक ही है इसलिए हमारा मजहब भी इंसानियत है।उन्होने कहा कि रोजे का मतलब केवल भूखा रहना हनी होता है, हमें आखों से दिल से शरीर से जुबान से तथा अन्य किसी भी प्रकार से दूसरे का दिल नहीं दुखाना वास्तव में रोजा कहलाता है।


कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने कहा कि कबीर साहिब के सिद्वान्त गुरू नानक देव ने गुरू ग्रंथ साहब में लिखे है कि अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे एक नूर ते सब जग उपजिया कौन भले कौन मन्दे अर्थात हमें बनाने वाला एक है।दिलीप सामनानी ने कह कि जिस प्रकार प्रकृति अपने द्वारा प्रदान की जोन वाली वसतुओ को प्रदान करने में भेदभाव नहीं करती इससे प्रतीत होता है कि सृष्टि के समस्त जीवो और हम सबको बनाने और पैदा करने वाला एक ही मालिक परमात्मा है। इसलिए कोई भी मानव छोटा या बड़ा नहीं है। इस अवसर पर नीरज मेंधवंशी, प्रियेश लालवानी, सुहेल खान, पीयूश आदि ने सामाजिक दूरियां बनाते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी और सेवइयों से मुंह मीठा करवाया।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ