Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पर पैदल ना चलता मिले श्रमिक, लगातार करें पैट्रोलिंग और मॉनिटरिंग : कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने की कोरोना महामारी से बचाव कार्यों की समीक्षा
हर गांव के बाहर बनेगा क्वारेंटीन सेंटर
कर्फ्यू व लॉकडाउन क्षेत्रों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित रखें अधिकारी
     
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी प्रवासी श्रमिक सड़क पर पैदल चलता नहीं मिलना चाहिए। अधिकारी लगातार पैट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करेंगे। जहां भी प्रवासी श्रमिक पैदल चलता मिल रहा है, उसके खाने- पीने व चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। उसे तुरंत बस में बैठाकर गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया जाए। यदि गंतव्य तक जाना तुरंत संभव नहीं है तो उसे शैल्टर होम में रखकर यथाशीघ्र घर भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में कोरोना महामारी से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। श्री शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों के अनुसार संवेदनशील होकर आमजन, प्रवासी श्रमिक और अन्य वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करें। प्रवासी श्रमिक का भीषण गर्मी में पैदल चलना, भूखा प्यासा रहना बेहद संवेदनशील मुद्दा है। हम ऎसे सभी प्रवासी श्रमिकों को सूचना मिलने के साथ ही राहत पहुचांने का काम करें। उपखण्ड अधिकारी रोडवेज एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर ऎसे श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसें लगाएं। यदि उन्हें तुरंत भेजा जाना संभव नहीं है तो शैल्टर होम में रखकर उनके खाने पीने, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो।
     
शर्मा ने अधिकारियों को निेर्देश दिए कि आने वाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में प्रवासी अजमेर जिले में आ सकते हैं। ऎसे सभी प्रवासियों को होम या संस्थागत क्वारेंटाईन किया जाना है। इसके लिए जिला, उपखण्ड, गा्रम पंचायत एवं वार्ड स्तर तक कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सभी वर्ग अपने-अपने हिस्से का काम पूरी गंभीरता एवं ईमानदारी से करें। बाहर से आने वाला एक भी व्यक्ति क्वारेंटाईन से छूटना नहीं चाहिए तभी हम इस महामारी से वास्तव में जीत पाएंगे। इसमें आमजन भी प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना अपने आस-पास क्वारेंटाईन कमेटी के सदस्यों को दें ताकि प्रशासन समय पर कार्यवाही कर सकें।
     
उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों और दुकानों पर मास्क, सेनेटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना सख्ती से कराएं। जहां जरूरत हो वहां जुर्माना भी किया जाए। इसके साथ ही हमें लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को यह समझाना है कि मास्क, सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग ऎसे हथियार है जिनके साथ हमें प्रतिदिन कोरोना से लड़ना है।
     
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कफ्र्यू एवं लॉक डाउन क्षेत्रों में परचूनी सामान, सब्जी, फल एवं दूध की उपलब्धता निर्बाध बनाए रखने के लिए कहा। बैठक में एमएलए लैड कोविड फंड, आपदा मद, आश्रय स्थलों पर विभिन्न सुविधाओं की सुनिश्चितता, अधिकारियों का आपसी समन्वय, वार रूम प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिए गए।
     
बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त म गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय भगवत सिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर सुरेन्द्र भाटी, जिला कोषाधिकारी नेहा शर्मा, आरएएस अधिकारी एनएल राठी, जगदीश चंद्र हेड़ा, नीतू  यादव, रश्मि बिस्सा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


अजमेर : टाटा पावर विधुत विभाग के कोरोना योद्धा अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-taata-paavar-vidhut-vibhaag-ke-korona-yoddha-adhikaariyon-aur-karmachaariyon-ka-kiya-sammaan/7ytn63.html


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ