Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एंव पुलिस थाने को स्वछता किट सौंपे

अजमेर। रविवार 24 मई को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पुष्कर क्षेत्र में कोरोना जंग में डटे पुलिस एवं स्वास्थ कर्मी को सुरक्षा मास्क, सेनेटाइजर हैण्ड ग्लव्स, फेस सेफ्टी शिल्ड सुपुर्द किये गए। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर के लिए संस्थान द्वारा थाना अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात पुलिस एवं स्वास्थ अधिकारी की टीम को 455 उत्तम क्वालिटी का मास्क, सेनेटाइजर हैण्ड ग्लब्स , फेस सेफ्टी शिल्ड का वितरण किया गया।


इससे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दिन-रात कार्य कर रहे जिले के स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को सुरक्षा कवच मिल सकेगा। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एस. एन. शर्मा के अनुसार पुलिस पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव सामग्री उपलब्ध कराना मानव धर्म है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी बना कर रहना चाहिए। कोरोना के खिलाफ जंग में तैनात पुलिस एवं स्वास्थ कर्मी योद्धा की तरह अपनी-अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 2000 से अधिक सुरक्षा मास्क , सेनेटाइजर हैण्ड ग्लब्स आदि स्वछता सामग्री का वितरण अजमेर शहर के विभिन्न जगह में कोरोना योद्धा पुलिस एवं स्वास्थ को कर रहा है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ