Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर से भी गहरा माँ का आँचल : आभा गांधी स्कूली बच्चों ने मदर डे मनाया

अजमेर । मदर डे के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चो व उनके अभिभावकों ने भाग लिया ।  प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लोक डाउन में ड्रीम इंडिया स्कूल के छात्र छात्राओं ने मदर डे पर मां पर अपने अपने विचार रखे । नारे लिखे , कविताएं लिखी व सुनाई । आलेख लिखे एवम आकर्षक चित्र बना कर माँ के प्रति अपनी मन की अभिव्यक्ति को जाहिर किया । 


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बच्चो एवम उनके अभिभावकों का उत्साह देखते हुए कहा कि मां शब्द में ही संपूर्ण ब्राह्मण समाया हुआ है ।  एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो सदैव दुख और संकट में हमारी रक्षा करता है ।  सागर की गहराई से भी ज्यादा ममता का आँचल है, जिसका कोई छोर नही है ।  लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चो के लिए अपनी मम्मी के साथ एक सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । स्कूल खुलने पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । जिसमे सर्वश्रेष्ठ कविता, आलेख, कार्ड, स्लोगन, सेल्फी की घोषणा की जाएगी । अंत में स्कूल डायरेक्टर अमिता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । सभी ने प्रभु से प्रार्थना की कि फिर से इंडिया मुस्कुराएगा, कोरोना की  जंग में हम जीत जाएगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ