Ticker

6/recent/ticker-posts

सादगीपूर्ण मनाई महाराणा प्रताप जयंती, किया नमन

अजमेर। अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन एवं हरि ओम कॉलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के तत्वावधान में शनिवार को महान योद्धा महाराण प्रताप जयंती के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सामाजिक दूरियां बनाकर महाराण प्रताप को नमन किया गया।


कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल, सह आचार्य डॉ. रेनू पूनिया ने भी महाराणा प्रताप की जीवनी से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही और महाराण प्रताप को महान योद्धा बताया। कार्यक्रम में रमेश लालवानी एवं नितिन सिंह के नेतृत्व में सबने नारे महाराण प्रताप अमर रहे, भारत माता की जय, जब तक सूरज चॉन्द रहेगा महाराणा प्रताप का नाम रहेगा, देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाकर महाराणा प्रताप को नमन किया। सागर मीणा ने इस अवसर पर बताया कि इतिहास बताता है कि महाराणा प्रताप ने धास की रोटियों का प्रयोग तक किया। कार्यक्रम में हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, प्रचार सचिव रमेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल, अजयमेरू जिला फोटोगा्रफर्स संगठन के महासचिव नितिन सिंह, उपाध्यक्ष किशन गिरी, नीरज मेधवंशी, विशाल शर्मा तथा अन्य ने एक दूसरे को सामाजिक दूरियां बनाकर महाराण प्रताप जयन्ति की शुभकामनाएं भी प्रदान की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ