Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ने 30 जून तक बुक टिकट किए रद्द, श्रमिक- स्पेशन ट्रेनें रहेगी जारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुश्किल हालात में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दियए हैं। यानी 30 जून तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी। सभी यात्रियों को रिफंड दे दिया जाएगा। Indian Railways ने साफ किया है कि इस दौरान श्रमिक ट्रेनें और स्पेशन ट्रेनें चलती रहेंगी। इससे पहले यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने अब 6 माह तक ट्रेन का टिकट रद्द करने की अनुमति दे दी है। मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, यात्रा की तारीख से 3 दिन के अंदर ही टिकट रद्द कराना होता था। नई सुविधा उन यात्रियों को भी मिलेगी, जिन्होंने लॉकडाउन से पहले टिकट बुक करवाया था और ट्रेन रद्द हो गई या फिर वे किसी कारण से यात्रा नहीं कर सके। सबसे अच्छी बात यह है कि काउंटर से लिया गया टिकट भी ऑनलाइन रद्द करावाया जा सकेगा, लेकिन रिफंड काउंटर से ही मिलेगा। एक अन्य अहम आदेश में रेलवे ने कहा है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण के कारण यात्रा की अनुमति नहीं मिली है, उन्हें टिकट का पूरा रिफंड दिया जाएगा। 


सिन्धी भाषा सर्टीफिकेट कोर्स परीक्षा का परिणाम जारी - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/sindhee-bhaasha-sarteephiket-kors-pareeksha-ka-parinaam-jaaree/KK7L2E.html


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ