Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे अस्पताल में कोविड-19 की रेंडम सेंपलिंग कैंप का आयोजन

अजमेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेल प्रशासन द्वारा सतत व सक्रिय रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे अस्पताल अजमेर में राज्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड 19 की स्क्रीनिंग की रैंडम सैंपलिंग के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 15 मई को प्रथम शिविर में कुल 64 नमूने लिए गए और सभी नेगेटिव आये। दूसरा शिविर 22 मई को आयोजित हुआ जिसमें 43 नमूने एकत्र किए गए और ये सभी भी नेगेटिव आये। अब तक कुल 107 नमूनों का परीक्षण किया गया जो सभी नेगेटिव आये। इनमे रेलवे के 103 रेलवे और 04 गैर रेलवे हैं। इस जांच व परीक्षण के बाद ही कर्मचारियों को ड्यूटी देने हेतु फिट दिया जाता है। कैम्प में रेलवे अस्पताल अजमेर के डॉक्टर संदीप बाघे व अन्य अस्पताल स्टॉफ द्वारा सेवाएं दी जाती है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ