Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल यात्रियों के लिए नए अस्थाई नियम जारी

जैसा कि हम जानते हैं कि रेलवे ने निर्णय लिया है कि श्रमिक विशेष को चलाने के अलावा, भारतीय रेलवे पर आज दिनांक 12.05.2020 से ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत देश भर में 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।  इन विशेषट्रेनों में केवल वातानुकूलित श्रेणी डिब्बे होंगे तथा इन विशेष ट्रेनों के सीमित ठहराव होंगे।  सभी मेल / एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाओं सहित अन्य नियमित पेसेंजर सेवाए अगले आदेश तक बंद रहेंगी। 


आज से प्रारंभ की गयी इन विशेष ट्रेनों में यात्रिओं को कुछ विशेष नियमों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है :-
(इन नियमों की पालना पर ही यात्रा कर सकेंगे)


केवल ऑनलाइन ई- टिकटिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही लिया जा सकेगा।


एजेंटों (आईआरसीटीसी एजेंट और रेलवे एजेंट दोनों) के माध्यम से टिकट की बुकिंग की अनुमति नहीं दी गयी है ।


अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 7 दिनों की होगी।


ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक ऑनलाइन टिकट रद्द कराने की अनुमति होगी। 


ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे से कम अर्सा पहले टिकट रद्द कराने की अनुमति नहीं दी गयी है। टिकट रद्द कराने का शुल्क किराये की 50% राशि होगी। 


ट्रेन के अंदर कोई लिनन, कंबल और पर्दे नहीं दिए जाएंगे।


यात्रियों को अपनी चादर लाने की सलाह दी गयी है। इस उद्देश्य के लिए एसी कोचों के अंदर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 


यात्रियों को स्टेशन पर कम से कम 90 मिनट से लेकर 120 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचने की सलाह दी गयी है।


केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।


यात्रिओं की स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी तथा केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी, जिनमें रोग के कोई लक्षण नहीं होंगे।


यात्रियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और कोई प्लेटफ़ॉर्म टिकट जारी नहीं किया जाएगा। 


यात्रियों को कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी गयी है।
 


सभी यात्रिओं को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने और उपयोग करने की सलाह दी गयी है।


 


हरि ओम कॉलोनी निवासी गुर्जर समाज ने टोंक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की मांग की - Ajmer Muskan -


https://ajmermuskan.page/article/hari-om-kolonee-nivaasee-gurjar-samaaj-ne-tonk-dushkarm-ke-aaropiyon-ko-phaansee-kee-maang-kee/yKDZzt.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ