Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान सरकार के आदेशों के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं होने पर लगाई जा रही है पेनल्टी लिखा पत्र

अजमेर। कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर शिकायत की है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद विद्युत बिल की अंतिम तारीख निकलने के बाद उपभोक्ता से पेनल्टी वसूली की जा रही है।


अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए 22 मार्च से लागू जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन को देखते हुए 2 अप्रैल को उन्होंने आदेश जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के मार्च व अप्रैल के बिजली के बिल 31 मई तक जमा करा सकने की छूट प्रदान की थी तथा इस दौरान किसी प्रकार की पेनल्टी नही लगाने के निर्देश दिए थे ।


अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि कई उपभोक्ता जिनके बिल की देय तिथि मई माह में ही थी वो जब ऑनलाइन बिल जमा करा रहे हैं तो पेनल्टी के बिना बिल जमा नहीं हो रही हैं, अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि डिस्कॉम के अधिकारी जानबूझकर कर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, बार बार मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत बिलों को 31 मई तक जमा कराने पर किसी प्रकार की पेनल्टी नही वसूलने के आदेश के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए अभी तक विभाग के सॉफ्टवेयर सिस्टम में अपडेट नहीं किया है जिससे उपभोक्ता असमंजस की स्थिति में है।


अग्रवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर इस सम्बन्ध में अविलंब कार्यवाही करने तथा दोषी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ