Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रवासियों को घर तक पहंचाने के लिये अजमेर मंडल से चली 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 

अजमेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये लॉकडाउन के समय रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार सम्बंधी कार्यों के लिये निवास कर रहें प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिये विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं, जिससे प्रवासी सकुशल अपने गंतव्य के लिये पहुंच सकें। रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  


अजमेर मंडल पर अब तक 20 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन मंडल के अजमेर , आबू रोड़, उदयपुर तथा भीलवाड़ा स्टेशनों से अन्य राज्यों के लिये किया जा चुका है तथा इन ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के लगभग 26 हजार ( 25998 ) प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। अजमेर स्टेशन से 6, उदयपुर से 11, भीलवाड़ा से 2 तथा आबू रोड़ से 01 ट्रेन का संचालन किया गया है। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार व डिमांड के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना के लिये रेलवे तैयार है। अब तक 20 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया गया है, जोकि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा सहित अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिये संचालित की गई है। रेलवे द्वारा यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाता है तथा रास्ते में भोजन तथा पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। 


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ