Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की दूसरी किश्त होगी जमा

पहली किश्त नहीं निकालने पर भी राशि रहेगी खाते में जमा


अजमेर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खाते में द्वितीय किश्त जल्द ही जारी होगी। पूर्व में जमा प्रथम किश्त की राशि नहीं निकालने पर भी राशि खाते में ही जमा रहेगी। इस राशि को सरकार वापिस नहीं लेगी।
     
अग्रणी जिला प्रबंधक एम.एस. रावत ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के महिला लाभार्थियों को द्वितीय किश्त शीघ्र ही जारी की जाएगी। पूर्व में अप्रैल माह में भी प्रथम किश्त के 500 रूपये लाभार्थियों के खाते में जमा कराएं जा चुके हैं। इस राशि को आवश्यकता होने पर ही निकाला जाना चाहिए। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य निर्देशों की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। लॉकडाउन के कारण खाताधारकों को आवागमन में परेशानी हो सकती है। इस परिस्थिति को देखते हुए उन्हें अपने खाते से राशि आवश्यक होने पर ही निकालनी चाहिए। उनके खाते में जमा राशि पूर्णतः सुरक्षित है। यह खाता धारक के निकाले जाने तक खाते में ही रहेगी। यह राशि सरकार द्वारा वापिस नहीं ली जाएगी।
     
उन्होंने बताया कि खाताधारकों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार के वित मंत्रालय द्वारा खाते से राशि निकालने की तिथि निश्चित की गई है। खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार यह तिथि निर्धारित की गई है। इसके अनुसार खाता संख्या के अंतिम अंक 0 तथा एक वाले 4 मई को, 2 एवं 3 वाले 5 मई को, 4 एवं 5 वाले 6 मई को, 6 एवं 7 वाले 8 मई को तथा 8 एवं 9 वाले 11 मई को अपने खाते से राशि निकालने के लिए बैंक की शाखा में जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में कभी भी बैंक शाखा अथवा बीसी के माध्यम से रूपये निकाले जा सकते हैं। यह राशि एटीएम से कभी भी निकाली जा सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ