अजमेर। सिंधी समाज के लोगो ने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस इंद्रसेन ईसरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश ने सिन्धी समाज के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये इसलिए सिन्धी समाज उनको याद करता रहेगा।
सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, गोविन्दराम खटवानी, भगवान हरवानी, राजा ठारवानी, हरीश कोरवानी, महासचिव धनश्याम गुवालानी, तरूण लालवानी, प्रचार सचिव रमेश लालवानी, रमेश लख्यानी, काजल जेठवानी, किशोर विधानी, भगवान वरलानी, कन्हैयालाल बहरानी, लेखराज ठकुर, लता राजवानी, सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मंधाराम भिरयानी, राम खूबचन्दानी, प्रकाश छबलानी, जयकिशन वतवानी, किशोर मंगलानी, दिलीप बिनयानी, महंत टहलगिरी गोस्वामी, महंत अशोक गाफिल, महंत स्वामी अर्जुनदास सहित अन्य ने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस इंद्रसेन ईसरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ