Ticker

6/recent/ticker-posts

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की निन्दा

कच्चे तेल की कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं को देने की मांग


अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा आज से पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर व डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर एक्साइज़ डयूटी बढ़ाये जाने के निर्णय की निंदा करते हुए इस निर्णय को वापस लेकर आमजनता को राहत देने की मांग की है।
    
शैलेन्द्र अग्रवाल ने बयान जारी कर बताया कि तेल उत्पादक देशों में मांग घट जाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल ( कच्चे तेल) की कीमतें काफी निचले स्तर पर आ गयी है। अग्रवाल ने कहा कि ऐसे में सरकार को जनहित में निर्णय लेकर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लागू लोकडाउन के कारण काफी परेशानी झेल रहे देश के नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करके आम उपभोक्ताओं को उसका फायदा पहुंचाया जाना चाहिए था उसके बजाय केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल पर 13 रुपये प्रति लीटर की बेतहाशा वृद्धि कर दी है जबकि पहले से देश में पेट्रोल पर 22.98 रुपये तथा डीज़ल पर 18.83 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी( उत्पाद शुल्क) वसूला जा रहा है। अग्रवाल ने केन्द्र सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ