Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार काॅलोनी के समीप झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों को भेजे गृहराज्य : देवनानी

क्षेत्रवासियों के आग्रह पर जिला कलेक्टर को लिखा कार्यवाही हेतु
मजदूर खुले में करते है शौच, ना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना मास्क लगाना
क्षेत्र में संक्रमण की आंशका
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कोटड़ा क्षेत्र में स्थित पत्रकार काॅलोनी के निवासियों के आग्रह पर जिला कलेक्टर को उस क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृहराज्य भिजवाने की व्यवस्था कराने के लिए लिखा है। 


देवनानी ने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में स्थित पत्रकार काॅलोनी के निवासियों ने उन्हें पत्र द्वारा यह अवगत कराया कि क्षेत्र में करीब 600-800 प्रवासी मजदूर झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर पिछले कुछ समय से रह रहे है जिनके लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। ये लोग रोजाना खुले में शौच आदि करके वातावरण को प्रदूषित कर रहे है साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं करते व मास्क भी नहीं लगाते है जिससे क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि अन्य मजदूरों व जायरीनों की तरह इन्हें भी अपने गृहराज्यों में भेजने की व्यवस्था करावे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ