जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर तथा जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
अजमेर। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर (वाया फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, मारवाड ज.) तथा जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर (वाया अलवर, रेवाड़ी, हिसार, सिरसा) पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार जा रहा है।
1. जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी सं. 00952, जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 मई तक कर दी गई है।
2. जयुपर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी सं. 00951, जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 व 31 मई तक कर दी गई है।
पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं में 01 वीपीएच व 01 एसएलआर होगा। उपरोक्त पार्सल रेलसेवा का सभी लाभ उठा सकते है। उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।
इसके लिये सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अजमेर 9001196953 के नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
विश्व परिवार दिवस के अवसर पर 90 वर्षीय रामीदेवी से लिया आशीर्वाद - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/vishv-parivaar-divas-ke-avasar-par-90-varsheey-raameedevee-se-liya-aasheervaad/p57NGo.html
0 टिप्पणियाँ