Ticker

6/recent/ticker-posts

NPCDCS ayush  टीम ने किया रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले क्वाथ का वितरण

शाहपुरा (भीलवाड़ा) मूलचन्द पेसवानी। आयुष अनुसंधान टीम (NPCDCS ayush) राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय शाहपुरा (भीलवाड़ा) ने महाराणा प्रताप  की जयंती के उपलक्ष पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अशोक जैन की अध्यक्षता में  शाहपुरा चिकित्सालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला क्वाथ(काढे) चिकित्सालय स्टाफ और वहा उपस्थित रोगियों को वितरित किया ।


इस क्वाथ वितरण कार्यक्रम में अनुसंधान सहयोगी वैध दीपक सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस क्वाथ वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में वैध राहुल शुक्ला , योग अनुदेशक मनेश शेखावत, आयुर्वेद फार्मासिस्ट सरोज देवी और रिंकु धाकङ, MTA हरवीर सिंह, OA अंकित विजय ने सहयोग किया। 


वैध राजपुरोहित ने बताया की अगर ऋतुनुसार उचित आहार विहार के साथ यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले क्वाथ उचित मात्रा में पियें जाये तो कोरोना जैसे वायरस जनित रोगों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर में बढ़ाई जा सकती हैं और उन्होंने बताया की यह क्वाथ हमने गुडुची, अश्वगंधा, सौंठ मरिच पिप्पलि (त्रिकटु) , लौंग, इलायची, तुलसी पत्र , गुङ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियों से बनाया हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ