Ticker

6/recent/ticker-posts

मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को दें रोजगार : कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को करें क्वारेंटाइन
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार देना सुनिश्चित करें। प्रत्येक गांव में बाहर से आने वाले व्यक्ति को घर या किसी संस्थान में क्वारेंटाइन किया जाना है। इसके लिए गांव के पटवारी को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसी तरह उद्योग विभाग एवं रीको अपने-अपने क्षेत्रों में सभी उद्योगों को संचालित कराना सुनिश्चित करें।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की सोच है कि कोरोना महामारी से बचाव के साथ ही अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखना भी जरूरी है। इसके लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
     
उन्होंने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास को निर्देश दिए कि गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार प्रदान किया जाए। वर्तमान में जिले में 59 हजार से अधिक ग्रामीणाें को विभिन्न कार्याें में नियोजित किया गया है। इस संख्या को और अधिक बढाया जाए। पेयजल, सार्वजनिक निर्माण एवं अन्य कार्याें में श्रमिकों को नियोजित किया जाए।
     
शर्मा ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने हलका पटवारी के माध्यम से ऎसे सभी लोगों पर नजर रखेंगे जो बाहर से जिले में आएं हैं। ऎसे सभी लोगों को 14  दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि बाहर से आना वाला कोई भी व्यक्ति होम क्वारेंटाइन से छूटे नहीं।
     
उन्होंने उद्योग विभाग व रीको को निर्देश दिए कि विभिन्न उद्योग संघों एवं उद्यमियों से लगातार सम्पर्क बनाए रखे, उन्हें उद्योग को चलाने में सहयोग प्रदान करें। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा रेड जोन में कंटेनमेन्ट क्षेत्र को छोडकर शेष सभी क्षेत्रों में विभिन्न श्रेणी के उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई है। इन सभी को सुचारू रूप से संचालित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ