Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन : पक्षियों को दाना और पशुओं को चारा खिलाने व परिंडे लगाने का अभियान जारी

बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा कार्य को एक माह पूर्ण 18600 किलो चारा 1100 किलो कुट्टी व 550 किलो सब्जी डलवाई गयी, कबूतर शाला में भी नियमित रूप से मक्की दाना व परिंडे लगाने का अभियान जारी


अजमेर। लोक डाउन के कारण गौशालाओं व कबूतर शाला में हो रही परेशानी को देखते हुए एक वरिष्ठ समाजसेवी की प्रेरणा से अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा गत माह 14 अप्रैल से बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था का सेवाकार्य करने का बीड़ा उठाया गया था जिसे आज एक माह पूर्ण हो गया है, यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। 
   
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि एक माह पूर्व प्रारम्भ किये गए इस सेवा कार्य के तहत प्रतिदिन समाज बंधुओं व दानदाताओं के सहयोग से एक टेम्पो (600 किलो) हरा चारा रजका गौशाला में डलवाया जाता है एक माह में 31 टेम्पू (18600 किलो हरा चारा) 1100 किलो कुट्टी तथा 550 किलो ताजी सब्जी सीता गौशाला सहित विभिन्न गौशालाओं में डलवाई गयी, एक वरिष्ठ समाजसेवी ने  गौमाताओं के चारा,बाटा व कुट्टी आदि की व्यवस्था के लिए 5 हजार रुपये का चेक भेंट किया तथा समय समय पर कबूतर शाला गंज, बजरंग गढ़ के पास व लवकुश गार्डन के पास मक्का दाना डलवाया गया इसके अलावा पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाने का कार्यक्रम भी चल रहा है। 
   
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के आव्हान पर गुरुवार को प्रमुख समाजसेवी श्री दीपचन्द श्रीया (अध्यक्ष, श्री अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत, जनकपुरी, गंज) की ओर से सीता गौशाला, आशागंज अजमेर में मौजूद गौवंश के लिए एक टेम्पू  (600किलो) हरा चारा रजका तथा डॉ श्री बी एल गुप्ता जी (पंचशील) की ओर से 550 किलो ताजा हरी सब्जी डलवाई गयी इनके अलावा श्री कैलाशचंद जी अग्रवाल(संरक्षक, अग्रवाल समाज अजमेर) की ओर से कबूतर शाला, गंज में एक बोरी मक्का दाना डलवाया गया। समाज की ओर से आज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में बी के कॉल नगर, रामनगर व हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र में कई जगह पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे भी लगाए गए
  
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं की ओर से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, बाटा कुट्टी, गुड़ तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के परिंडे लगाने का आग्रह किया गया है। यह सभी सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। अग्रवाल ने समाज बंधुओं से लोकडाउन के दौरान गौमाता, कबूतरों, वानरों आदि बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी हेतु ज्यादा से ज्यादा सेवाकार्य करने का आग्रह किया है।


अजमेर में गुरुवार को 6 नए केस, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 241 पहुंचा - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-mein-guruvaar-ko-6-nae-kes-korona-sankramiton-ka-aankada-241-pahuncha/y8haJt.html


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ