Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन में सामान्य रोगियों के लिए मददगार बनी मोबाईल ओपीडी वैन

जिले में 15 मोबाईल ओपीडी वैन संचालित
10 हजार 480 रोगियों को उनके घर के पास ही मिली चिकित्सा सुविधा


अजमेर। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान सामान्य बीमारियों के मरीजों को उनके घर के पास ही चिकित्सा एवं जांच सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई मोबाईल ओपीडी वैन बेहद मददगार साबित हो रही है। जिले में 15 स्थानों पर संचालित मोबाईल ओपीडी वैन के जरिए हजारों रोगियों को चिकित्सा एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत अब तक 10 हजार 480 लोगों की जांच कर उन्हें उपचार सुविधा दी गई है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा लॉकडाउन के दौरान सामान्य रोगों से संबंधित मरीजों को उनके घर के पास ही जांच एवं दवा सुविधा देने के लिए मोबाईल ओपीडी वैन सुविधा शुरू की गई है। यह ओपीडी वैन प्रतिदिन निर्धारित समय पर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर वहां स्थानीय रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाती है।


जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं इसके संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने तथा आमजन को चिकित्सा सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए व्यापक लोकहित में सरकार द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि कोविड 19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों यथा किडनी, हाईपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी-जुकाम, बुखार आदि के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए  मोबाईल मेडिकल वैन तथा बस एम्बूलेंस को मय चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग तथा पैरा मेडिकल स्टाफ एवं निर्धारित आवश्यक औषधियों तथा निर्धारित जांच सुविधा सहित प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर आमजन को मोबाईल ओपीडी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।


उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों द्वारा चिकित्सा उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी। कोई भी व्यक्ति इस सेवा के अंतर्गत निःशुल्क उपचार ले सकेगा। इन मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके। लॉकडाउन या कोरोना की वजह से आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी आने नहीं दी जाएगी।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी ने बताया कि 15 मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके तहत अब तक 10 हजार 480 लोगों की जांच कर उन्हें उपचार सुविधा दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ