अजमेर। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में फंसे बिहार के 2800 प्रवासी श्रमिक को लेकर दो विशेष रेलगाडी आज बिहार के किशनगंज व पूर्णिया के लिए रवाना हुई।
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान एवं बिहार सरकार के आपसी समन्वय एवं रेल प्रशासन के सहयोग से बिहार के 2800 प्रवासी मजदूरों को लेकर दो विशेष रेल रवाना हुई। बिहार के किशनगंज एवं पूर्णिया के लिए इन श्रमिकों को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मजदूरों की स्कैनिंग एवं सेनेटाईजशन करके रेलवे स्टेशन में प्रवेश दिया गया। यात्रियों को निःशुल्क टिकट उपलब्ध करवाये गए साथ ही भोजन एवं पानी भी प्रदान किया गया। प्रवासी मजदूर अपने घर जाने की उत्सुकता में काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार, प्रशासन एवं रेल विभाग को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर : बुधवार को 5 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग अब तक 108 मरीज हुए रिकवर - Ajmer Muskan -
https://ajmermuskan.page/article/ajamer-budhavaar-ko-5-mareejon-ne-jeetee-korona-se-jang-ab-tak-108-mareej-hue-rikavar/iMX5A1.html
Google News Ajmer Muskan
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
0 टिप्पणियाँ