Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन : 12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी कल से टिकटों की होगी ऑनलाइन बुकिंग

11 मई को शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी पर टिकटों की बुकिंग होगी शुरू
केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री कर पाएंगे यात्र, मास्क पहनना होगा जरूरी


नई दिल्ली। रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी यानी ये 15 रूटों पर चलेंगी। ट्रेनेंदिल्ली से चलाई जाएंगी। 11 मई को 4 बजे रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिलेंगे, टिकट काउंटर पर नहीं। सभी कोच एसी और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा।


इन रूट पर चलेगी ट्रेन
ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।


स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद ही रहेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट, काउंटर टिकट नहीं जारी किए जाएंगे। यात्रा के दौरान फेस कवर करना जरूरी है। यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल उन्हीं यात्रियों को इजाजत मिलेगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे।


अजमेर-पूर्णिया के बीच चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन - Ajmer Muskan -


https://ajmermuskan.page/article/ajamer-poorniya-ke-beech-chalee-shramik-speshal-tren/h4Iuij.html


अजमेर : लॉकडाउन में ट्रेन से बिहार रवाना हुए 1105 श्रमिक और जायरीन - Ajmer Muskan -


https://ajmermuskan.page/article/ajamer-lokadaun-mein-tren-se-bihaar-ravaana-hue-1105-shramik-aur-jaayareen/NkypFt.html


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ