अजमेर। जैसा की हम सभी कोरोना वाइरस महामारी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इस संघर्ष को कम करने के लिए जो कुछ भी कर सकती हैं उसे करने में कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस कड़ी में संस्थान द्वारा विभिन्न कोविड -19 राहत व् जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर शहर के 7 पुलिस थानों अलवरगेट, कोतवाली, क्लॉक टावर, सिविल लाइन, क्रिश्चन गंज, रामगंज, आदर्श नगर व क्राइम ब्रांच में 750, सेनेटाइजर बोतल, 750 सर्जिकल व कपड़ा सुरक्षा मास्क व् हेंड सेनेटाइजर स्वच्छता किट के रूप में छोटा सा सहयोग उपलब्ध कराया गया। जिससे यह स्वच्छता किट कोरोना पुलिस योद्धाओ को संक्रमण से बचाव में सहयोग करेगी। संस्थान कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से पुलिस थानों में उपस्थित होकर यह 750 स्वच्छता किट सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र के साथ सौंपी गयी। इस अवसर पर सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा संस्था के इस प्रयास की सराहना की गयी।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एस एन शर्मा के अनुसार सभी कोरोना योद्धाओं को टीम RSKS India सलाम करती हैं, चिलचिलाती गर्मी, परिवारजन से दूरी, महामारी का जोखिम, इन सभी विकट समस्या के होते हुए व् अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी सभी पुलिसकर्मी जनमानस की सुरक्षा में सैदेव तत्पर अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा व् ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं इसके लिए सम्पूर्ण मानव जाति हमेशा आपकी ऋणी रहेगी। संस्थान द्वारा अगले चरण में इसी प्रकार के 1500 स्वच्छता किट स्वास्थकर्मी कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराये जाएंगे। इस कार्यक्रम में संस्थान कार्यकर्ता हंसराज व नारायण सूबेदार का सहयोग प्राप्त हुआ।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
लॉकडाउन : पक्षियों को दाना और पशुओं को चारा खिलाने व परिंडे लगाने का अभियान जारी - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/lokadaun-pakshiyon-ko-daana-aur-pashuon-ko-chaara-khilaane-va-parinde-lagaane-ka-abhiyaan-jaaree/5lPurd.html
0 टिप्पणियाँ