Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस के कारण हुई मौत, अजमेर से जुड़ा काला अध्याय

अजमेर में कोरोना महामारी से पहली मौत दुःखद व चिन्ताजनक : देवनानी


अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि शनिवार को कोरोना महामारी से हुई युवक की मौत से अजमेर से एक काला अध्याय जुड़ गया है जोकि समस्त अजमेरवासियों के लिए चिन्ता का विषय है।   


देवनानी ने कहा कि प्रशासन की ढ़िलाई व चूक के कारण अजमेर के मुस्लिम मोची मौहल्ला में संक्रमण तेजी से फैला जिसके कारण आज अजमेर रेड जोन में आ चुका है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा समय रहते मुस्लिम मोची मौहल्ला क्षेत्र में कार्यवाही की जाती तथा जनप्रतिनिधियों व आमजन की मांग पर शेल्टर होम व क्वारंटीन सेंटर शहर से बाहर शिफ्ट कर दिये जाते तो आज ऐसे हालात पैदा नहीं हो पाते तथा समस्त शहरवासियों को लाॅकडाउन की पाबंदियां नहीं झेलनी पड़ती। 


देवनानी ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित नला बाजार के दुकानदार की मौत होने पर गहरा दुःख एवं संवेदना प्रकट की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरते तथा अपने घरों पर ही सुरक्षित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ