Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस : अजमेर में आर्य समाज द्वारा किया गया हवन-यज्ञ

 


अजमेर। आर्य समाज संस्था नला बाजार मूंदड़ी मौहल्ला एवं आर्य समाज अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं वातावरण की शुद्धि हेतु अपने अपने निवास स्थान पर रविवार को हवन यज्ञ करके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रार्थना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि आर्य समाज की प्रधाना 78 वर्षीय चन्द्रा देवनानी ने अपने निवास स्थान मदन निवास धान मण्डी दरगाह बाजार क्षेत्र में अपनी छोटी बहिन डॉ. सरला देवनानी के साथ हवन यज्ञ किया। सोमरत्न आर्य ने अपने निवास पर हवन यज्ञ किया। किशोर विधानी ने पत्नि राधा विधानी एवं बच्चो के साथ हवन यज्ञ किया। पण्डित एवं कवि जागेश्वर निर्मल द्वारा अपने निवास पहाड़ गंज में परिवार के साथ। पण्डित दिनेश शर्मा द्वारा कोटड़ा स्थित अपने निवास पर परिवार सहित विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया। चेतन मंगलानी ने भगवान गंज क्षेत्र में अपने निवास पर ज्योति तोलानी, लता राजवानी ने लौंगिया मौहल्ला में, काजल जेठवानी ने सतगुरू कॉलोनी में, निर्मला हून्दलानी ने आशा गंज में हवन यज्ञ किया। शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन् किया।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ