अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभिन्न राज्यों से अपने घरों की तरफ पैदल ही जा रहे श्रमिकों के ठहरने, खाने-पीने एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए। केकडी, किशनगढ एवं ब्यावर में शेल्टर होम में इन सभी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि विभिन्न राज्यों से अपने गृह राज्यों की ओर पैदल जाने वाले श्रमिकों को राजस्थान में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अजमेर जिले में कई प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों से चलकर पैदल ही अपने गृह राज्य जा रहे हैं। जिले में ज्यादातर जयपुर, कोटा एवं उदयपुर की ओर से ऎसे श्रमिकों का प्रवेश हो रहा है। इन स्थानों पर किशनगढ, केकडी एवं ब्यावर उपखण्डों का हिस्सा पड़ता है। ऎसे उपखण्डों में अधिकारी शेल्टर होम में श्रमिकाें के ठहरने, खाने पीने एवं चिकित्सा की व्यवस्था करे। इन सभी को विभिन्न परिवहन माध्यमों से इनके गृह राज्यों के लिए भेजा जाए। इसके साथ ही अन्य उपखण्डों में भी जहां पैदल चलते प्रवासी श्रमिक दिखाई दे वहां संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी श्रमिकों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
कोरोना वायरस : स्क्रीनिंग के बाद ही जिले में मिलेगा प्रवेश - Ajmer Muskan -
https://ajmermuskan.page/article/korona-vaayaras-skreening-ke-baad-hee-jile-mein-milega-pravesh/CtAWDf.html
Google News Ajmer Muskan
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
0 टिप्पणियाँ