Ticker

6/recent/ticker-posts

कैंसर रोगियों के लिए मजिस्ट्रेट के पास पर नवग्रह आश्रम में दवाईयां देना प्रांरभ

भीलवाड़ा (मूलचंद पेसवानी)। भीलवाड़ा जिले के मोतीबोर का खेड़ा में स्थित श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान में अब अपने क्षेत्र के मजिस्ट्रेट के लॉकडाउन पास के आधार पर कैंसर सहित अन्य रोगों से संबंधित रोगियों को दवाईयों देने का कार्य प्रांरभ कर दिया है।


आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी ने बताया कि लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण अब रोगियों को हो रही परेशानी के चलते इस आशय का निर्णय लिया है कि अपने क्षेत्र के मजिस्ट्रेट का लोकडाउन या कफ्र्यू पास लाने पर रोगी को केंसर सहित सभी प्रकार के रोगों से उपचार के लिए दवा उपलब्ध करायी जायेगी। दवा लेने के लिए आश्रम में केवल पास वाला एक व्यक्ति ही पहुंचे। इसके लिए आश्रम में प्रोपर सेनेटाईजेशन व सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था की गई है।


आश्रम संस्थापक चौधरी ने कहा कि सामान्य रोगी आने के बजाय गंभीर किस्म के रोगी ही दवा की आवश्यकता होने पर पास लेकर पहुंचे। बिना पास चैक पोस्ट से ही वापस भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि देश भर से रोगियों की मांग के आधार पर पास लेकर आने वालों को ही आश्रम में दवा देने का निर्णय किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आश्रम से किसी भी रोगी को कभी भी कोई दवा कुरीयर से नहीं भेजी जाती है तथा ना ही इस प्रकार की कोई व्यवस्था की गई है। आश्रम पहुंचने वाला व्यक्ति ही दवा ले सकता है, इसके लिए उसे पास लेकर पहुंचना होगा। केंद्र सरकार की एडवाईजरी के आधार पर जब तक लॉक डाउन समाप्त नहीं हो जाता है तब तक यही व्यवस्था चलेगी। इसके बाद नये निर्देशों के अनुसार आश्रम में व्यवस्थाएं की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ