जोधपुर। संत नामदेव ट्रस्ट की ओर से पिछले वर्ष कई जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों का दो लाख रु. का जीवन बीमा समाज के भामाशाहों द्वारा किया गया था। जिनकी सालाना (वार्षिक) किस्त भी संस्था की ओर से जमा की जायेगी।
संत नामदेव ट्रस्ट, जोधपुर के तत्वावधान में एवं स्व. भगवानदास कलवानी व प्रदीप होतचन्दानी की स्मृति में प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत सिन्धी समाज के जरुरतमन्द कई वरिष्ठ नागरिकों का दो लाख रु. का जीवन बीमा शुरु किया गया था। संस्था सचिव महेश खेतानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी एवं हेमंत कलवानी के सहयोग इस बीमा योजना के तहत् साल 2019 में 50 साल से कम उम्र के नागरिको की सालाना किस्त व 50 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का दुर्घटना बीमा संस्था द्वारा किया गया। अब 2020एक वर्ष पूरा हो चुका हैं। कोरोना संकट के बाद आर्थिक परेशानी झेल रहे पंजीयन करा चुके बीमा धारकों को क़िस्त नही जमा कराने होगी। यह संस्था व समाज सेवकों द्वारा जमा होगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, राम तौलानी,भरत आवतानी, प्रभु ठारवानी विनोद हिन्दुजा, पूनम मोतियानी कमलेश खेतानी, जेठानन्द लालवानी आदि इस सेवा में शीघ्रता से जुटेंगे। इसके बाद अन्य लोंगो का भी पंजीकरण (योजना अंतर्गत)किया जाएगा।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
अजमेर मुस्कान राशिफल : 16 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-muskaan-raashiphal-16-maee-shanivaar-ko-aapake-bhaagy-mein-kya-hoga-badalaav/eOBQqo.html
0 टिप्पणियाँ