जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर अट्ठारह में वैशाख की अमावस्या के दिन सिंधी समाज द्वारा पारब्रह्म देव का मेला श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया गया। सेवादारी रामचंद्र परमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते यह मेला परिवार के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना कर मनाया गया।
इस अवसर पर अशोक भाटी, नरेश भगत, भगवान दास( बल्लू ), काका अशोक रोघा व पूरे परिवार के सदस्यों द्वारा भजनों के साथ आरती कर सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन की अरदास की गई।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ