Ticker

6/recent/ticker-posts

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में कोरोना के संदिग्ध मरीज ने की आत्महत्या

अजमेर। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सोमवार को कोरोना संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध ने चिकित्सालय कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में रस्सी के फंदे पर लटककर जीवनलीला समाप्त करली।


अजमेर के कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरेली का एक संदिग्ध कोरोना युवक अस्पताल में भर्ती था जो सुबह रस्सी के फंदे से झूल गया। अस्पताल व पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक की अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने पर ही शव के दाह संस्कार की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


अजमेर जिले में सोमवार को 6 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद संक्रमित पोजीटिवों का आंकड़ा 226 पर पहुंच गया है। अजमेर शहर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 226 पोजिटिव मरीज सामने आए है और चार की मृत्यु हो चुकी है तथा करीब 80 रिकवर हुए हैं।


लॉकडाउन : पास की नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से होगी लागू  - Ajmer Muskan -


https://ajmermuskan.page/article/lokadaun-paas-kee-naee-vyavastha-tatkaal-prabhaav-se-hogee-laagoo-/xk_BvS.html


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ