Ticker

6/recent/ticker-posts

जनजागरूकता के लिए बनाए 1500 मास्क, बिना मास्क लगाए न निकले घर से

अजमेर। लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लोकडाउन के खाली समय का उपयोग मास्क बनाने में कर रही है । 


प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के तहत कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है । चूंकि लोक डाउन थोड़ा थोड़ा खुला है, जिससे लोगो का आवागमन बढ़ा है । कई लोग बिना मास्क पहने आ जा रहे है जो गलत है । लायन आभा गांधी ने बताया कि अभी तक 1500 मास्क तैयार किये है, जिन्हें शीघ्र ही लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के तत्वावधान में आमजन को जागरूक करते हुए वितरित किये जायेंगे। मास्क अच्छे क्वालिटी के कपड़े से निर्मित है एवम आरामदायक है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार नाक से ठोड़ी के नीचे तक पूरा ढका जा सकेगा । साथ ही धोकर पुनः काम मे लिया जा सकता है ।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


अजमेर : लॉकडाउन में खुलेंगी कुछ और दुकानें, सुरक्षा का रखना होगा ध्यान - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-lokadaun-mein-khulengee-kuchh-aur-dukaanen-suraksha-ka-rakhana-hoga-dhyaan/55p8ah.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ