Ticker

6/recent/ticker-posts

जन सेवा समिति ने चन्द्रवरदाई चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ को किया सम्मानित

अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर एवं अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर चिकित्सालय में अन्तर्राष्ट्रीय विश्व नर्सिंस दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य केन्द्र के समस्त नर्सिंग स्टॉफ एवं चिकित्सक को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर सम्मानित होने वाली मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कल्पना दीक्षित ने कहा कि आज विश्व नर्सिग दिवस के अवसर पर  संकटकाल में विपरीत परिस्थितियो में अपनी सेवाऐ देने वालो का सम्मान करने वालो का हम साधुवाद करते है।महिला नर्स शुरद्वा मीणा ने कहा कि नर्स मां के समान देखरेख करके रोगी को स्नेह एवं पयार से किसी जाति वर्ग को देखे बिना सेवाऐं मात्र बीमार जानकर सेवाऐं प्रदान करती है।।जन सेवा समिति के महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि देश में कोरोना से बचाव के अन्तर्गत लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में चिकित्सा के योद्वा अधिकारियो द्वारा अपने परिवार की और अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो को सेवाऐ प्रदान करने में लगे हुए है हम सबका दायित्व है कि हम इनकी हौसला अफजाई करें।
        
इस अवसर पर डॉ. कल्पना दीक्षित, सुगन चन्द, प्रेमसिंह, जानकी, जितेन्द्र, नरेन्द्र,स्नेहा, राधा सेन, गगनदीप, उमेश, मोहन लाल, करण, उषा सहित 16 सदस्यो को अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संगठन के महासचिव नितिन सिंह, हरि ओम कॉलोनी के सचिव सागर मीणा, कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी एवं ब्रिजेश गोयल ने माला पहनाकर, मास्क प्रदान कर और साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया।


 


अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर चिकित्सा मंत्री ने दी शुभकामनाएं - Ajmer Muskan -


https://ajmermuskan.page/article/antarraashtreey-narsing-divas-par-chikitsa-mantree-ne-dee-shubhakaamanaen/ZSHuIB.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ