अजमेर । कोरोना वायरस संक्रमण मैं अपनी जान को जोखिम पर डालकर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स मीडिया कर्मियों का आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यूट्यूब चैनल्स के मीडिया कर्मियों ब्लॉगर एवं हॉकर्स को सैनिटाइजर फेस मास्क एवं साबुन भेंट कर हौसला अफजाई की गई।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति एवं जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कहा कि हिंदी पत्रकारिता का देश में स्वर्णिम इतिहास रहा है। आज़ादी के आंदोलन से लेकर आज तक यह अपनी अहम भूमिका निभाती आयी है। निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की आवश्यकता है, जितनी मज़बूत पत्रकारिता होगी, उतना ही प्रजातंत्र भी सुदृढ़ होगा।
मीडिया कर्मियों को पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, अशोक बिंदल, सचिव सागर मीणा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सब्बा खान, मामराज सैन, सौरभ यादव, ज्योति करवानी, लोकेश चारण, नरेंद्र तुनवाल, तुषार यादव, मोहित मल्होत्रा, विनोद नकवाल, सुमीत मितल, नरेश मुदगल, गुल मोहम्मद, रिषी टाक, राजीव सिंह कच्छावा आदि ने टीम बनाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सैनिटाइजर मास्क एवं साबुन वितरित किए।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
AJMER MUSKAN NEWS
http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS
0 टिप्पणियाँ