Ticker

6/recent/ticker-posts

हरि ओम कॉलोनी निवासी गुर्जर समाज ने टोंक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की मांग की

अजमेर। ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर क्षेत्र के गुर्जर समाज के नागरिकों एवं अन्य ने टोंक जिले मालपुरा तहसील के गांव बछेड़ा की गुर्जर समाज की नाबालिग बालिका के साथ चार दरिंदों द्वारा किये गये सामुहिक दुराचार की घटना का विरोध किया और गुर्जर समाज की महिलाओं ने भी दरिंदगी करने वालो को फांसी की सजा की मांग की है।


हरि ओम कॉलोनी विकास समिति महिला विंग की संरक्षक नोसर गुर्जर ने आरोपियो को फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से शीध्र से शीध्र फांसी देने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री से की है। समिति के सचिव सागर मीणा ने बताया कि हरि ओम कॉलोनी क्षेत्र में बने बाबा रामदेव के प्राचीन मन्दिर के बाहर मोनू गुर्जर एवं विष्णु गुर्जर के नेतृत्व में काली पटटी बांधकर और पोस्टर वुई वान्ट जस्टिस, गुर्जर समाज जिन्दाबाद और अपराधियो को फांसी दो आदि नारे लगाकर पीड़ित के परिवार को 10 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मी मांग की। मोनू गर्जर ने बताया कि हरि ओम कॉलोनी के निवासियो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट से आरोपियो को शीध्र से शीध्र फांसी दिलवाने की मांग की है। इस अवसर पर नोसर गुर्जर, संजू गुर्जर, सीता गुर्जर, लाली गुर्जर, राधा देवी गुर्जर, रूकमा गुर्जर,भंवरी देवी गुर्जर, नाथी गुर्जर, सोनू गुर्जर, सागर मीणा, रमेश लालवानी, नितिन सिंह, ब्रिजेश गोयल, राजू भडाणा, शेखर चौहान, राजू बजाड़, सुरेश गुर्जर, बबलू गुर्जर सहित अन्य ने सामाजिक दूरियां बनाकर विरोध प्रदर्श किया। 


जन सेवा समिति द्वारा चन्द्रवरदाई चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ को किया सम्मानित - Ajmer Muskan - 
https://ajmermuskan.page/article/jan-seva-samiti-dvaara-chandravaradaee-chikitsaalay-mein-narsing-stoph-ko-kiya-sammaanit/--0z-M.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ