Ticker

6/recent/ticker-posts

GOOD NEWS : अजमेर में अब सिर्फ 46 एक्टिव केस, 215 मरीज हुए रिकवर

अजमेर। कोरोना महामारी में जिले की रिकवरी दर लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव पाए गए 265 मरीजों मेंसे 215 मरीज रिकवर हो गए हैं। इनमें 53 मरीज अपने घर पहुंच गए है। जिले में अब सिर्फ 46 एक्टिव केस हैं।


जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम लगातार कोरोना महामारी से संघर्ष में जुटी हुई है। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में उपचाररत मरीजों में से 14 मरीजों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया।


उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव के 265 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 215 मरीज रिकवर हो गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले 53 मरीजों को घर भेजा जा चुका है। अब जिले में सिर्फ 46 एक्टिव केस हैं। जिले की रिकवरी रेट पूरे राज्य से ज्यादा है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ