अजमेर। कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों का निर्धारित तरीके से उपचार होने से अब तक 130 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके है। अजमेर में अब केवल 122 एक्टिव केस ही चिकित्सालय में भर्ती है।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 11 मरीज कोरोना से मुक्त हुए। इन्हें मिलाकर अब तक 130 व्यक्तियों ने कोरोना के विरूद्ध जंग में विजय हासिल की है। इन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन पीरियड में रखा जाएगा। वर्तमान में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 122 ही एक्टिव केस भर्ती है। इन मरीजों पर भी समुचित ध्यान देकर कोरोना मुक्त करने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/paarsal-speshal-relasevaon-kee-sanchaalan-avadhi-mein-vistaar/zd8zef.html
0 टिप्पणियाँ