अजमेर। अजमेर जिले ने कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में शानदार उपलब्धि हासिल की है। अब जिले में सिर्फ 38 एक्टिव केस रह गए हैं। गुरूवार को 13 मरीजों को कोरोना मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 270 कोरोना पोजीटिव के केस प्राप्त हुए। इनमें से 228 व्यक्ति रिकवर हो चुके है। क्वारेंटाइन पीरियड पूर्ण करने के उपरांत 66 व्यक्तियों का डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में केवल 38 एक्टिव केस है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को 13 मरीज कोरोना मुक्त हुए। इन्हें अब क्वारेंटाइन पीरियड में रखा जाएगा। वर्तमान में जिले की रिकवरी दर राज्य की औसत रिकवरी दर से ज्यादा है। एक्टिव केसों के स्वास्थ्य में भी निरन्तर सुधार हो रहा है। इनके भी जल्द ही कोरोना मुक्त होने की आशा है।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ