अजमेर। व्यापारिक संगठनों ने कोरोना से लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे कोरोना योद्धा अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस बल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में व्यापारियों से पूरा सहयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन और मुंह पर मास्क आवश्यक रूप से लगाने की अपील की। शुक्रवार को एसपी पुलिस बल के साथ नया बाजार से राउंड पर निकले तो नया बाजार, पुरानी मंडी के व्यापारियों ने कई स्थानों पर पुष्प बरसाए और तालियां बजाकर स्वागत किया।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
AJMER MUSKAN NEWS
http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS
0 टिप्पणियाँ