Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दूसरे के धर्म को जानना बौद्धिक विकास में सहायक : डॉ. वीना चौधरी

अजमेर। श्रुत पंचमी का दिन पूरे देश में जैन समुदाय के लोग बहुत ही भक्ति भाव के साथ मना रहे हैं । आज के दिन भगवान की वाणी को आचार्य के द्वारा लिपिबद्ध किया गया । साथ ही जैन धर्म की मूल पुस्तक जिनवाणी की रचना हुई। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जैन ने बताया कि जिनवाणी की पूजा बड़ी भक्ति भाव से साधु संतों के मार्गदर्शन में मनाया जाता है । इसी क्रम में आज दूसरे समाज के लोगों में जैन धर्म के सिद्धांतों को बताने हेतु धार्मिक साहित्य का वितरण भारतीय जैन मिलन के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसी एवम प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार किया गया । इस अवसर पर पूर्व व्याख्याता डॉ वीना चौधरी ने कहा कि सभी को एक दूसरे के धर्म के बारे में जानना चाहिए इससे हमारा बौद्धिक विकास होता है । इसी क्रम में कई प्रकार के कार्यक्रम कई स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं । यह अच्छा प्रयास है । 


कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता लायन राजेंद्र गांधी, बेटी बचाओ कार्यक्रम की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, नमन जैन कन्हैया रंगनानी, डॉ. भरत छबलानी डॉ राकेश व अन्य उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों को जैन साहित्य प्रदान किया गया। 


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ