संत स्वामी अशोक गाफिल द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास एवं अन्य आयोजन
अजमेर कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के अन्तर्गत बुधवार को ईश्वर गोविन्द धाम फायसागर रोड के संत स्वामी ईसरदास का जन्मोत्सव उनके फायसागर रोड संत कंवरराम कॉलोनी में साधारण रूप से मनाया गया।
अजय नगर स्थित दरबार साहिब श्री राम विश्वधाम में महनत स्वामी अर्जुनदास द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास की गई। ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार के महंत स्वामी अशोक गाफिल द्वारा उनके निवास स्थान आश्रम में गुरू ग्रंथ साहिब में विशेष अरदास का कार्यक्रम एवं अन्य धार्मिक आयोजन के साथ महंत स्वामी ईश्वरदास क दीर्धायु की प्रार्थना की गई।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि बुधवार को हरदयाल दरबार में गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ करके स्वामी की दीर्धायु की प्रार्थना की गई। इसी प्रकार बाबा ईश्वर गोविन्द धाम के समस्त श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने निवास स्थान पर ही महंत स्वामी ईश्वरदास उदासी का जन्मोत्सव मनाया गया और मोबाईल फोन पर ही सबने के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रदान की।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ