Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. हार्डिकर की जयंती पर सेवा कार्य कर किया नमन

अजमेर । कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 131वीं जयंती के अवसर पर सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में गौशाला में चारा, कबूतरों को मक्का दाना व 131 जरूरतमंद व्यक्तियों को आटे के कट्टे वितरित कर डॉ हार्डिकर को यादकर नमन किया।
   
कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि डॉ. हार्डिकर जी जन्म 7 मई 1889 को धारवाड़ (कर्नाटक प्रदेश) में हुआ था तथा वे बाल्यकाल से ही स्वदेशी आन्दोलन में रुचि लेने लगे थे, 1923 में उन्होंने सेवादल की स्थापना की थी तथा आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वे 1952 से 1962 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे व उनकी सेवाओं के अनुरूप 1960 में उनको "पद्मभूषण" से अलंकृत किया गया था। डॉ हार्डिकर का सम्पूर्ण जीवन देश के लिए ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवको के चयन, उनके संगठन व उनके प्रशिक्षण के लिए निमित्त रहा था, जिनका उद्देश्य 3 डी अर्थात डयूटी, डिवोशन व डिसिप्लिन था। सेवादल उन्ही स्वयंसेवको का संगठन है।
   
शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे हुए कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण सेवादल कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सामूहिक रूप से कोई कार्यक्रम न कर अपने अपने क्षेत्र में ही विभिन्न सेवाकार्य किये तथा डॉ. हार्डिकर को नमन किया। इस अवसर पर डॉ. हार्डिकर को यादकर सेवाकार्य करने वाले सेवादल कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, संपत कोठारी, अशोक सुकरिया, हेमराज बारोलिया, हरिप्रसाद जाटव, माधवदास बाकोलिया, राजकुमार गर्ग, आशीष शर्मा,दिलीप सामनानी, आरिफ खान, उमेश शर्मा,  हुमायु खान, पीयूष सुराणा, गुरुबख्शसिंह लबाना, कमल कृपलानी, नरेश सोलीवाल, नरेश मुद्गल, वेदप्रकाश धनवारिया, लक्ष्मी धोलखेड़िया, शमसुद्दीन, सुनील सोनी, राकेश पंवार, सोहनलाल सामरिया व विपुल अग्रवाल आदि सेवादल कार्यकर्ता शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ