Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम ने जारी किया यूनिक नम्बर, एसएमएस करके उपभोक्ता जान सकता है अपना बिल

अजमेर। अगर आप किसी दूर दराज के इलाके में हैं, लॉकडाउन के कारण घर से नहीं निकल रहे हैं, किन्हीं कारणों से आपको बिजली का बिल नहीं मिल पा रहा है तो ऎसे उपभोक्ताओं के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बड़ी राहत प्रदान की है। डिस्कॉम ने अपने क्षेत्राधीन 11 जिलों के लिए एक यूनिक नम्बर 7065051222 जारी किया है। इस पर सिर्फ एक एसएमएस करके कोई भी उपभोक्ता अपना बिल जान सकता है। इसके साथ ही वह अपना बिल डाउनलोड कर सकता है और ऑनलाईन बिल जमा कराने के लिए लिंक भी खोल सकता है।
     
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में डिस्कॉम के 55 लाख उपभोक्ताओं को बिल संबंधी जानकारी में परेशानी झेलनी पड रही थी। डिस्कॉम ने पिछले दिनों सर्किलवार मोबाईल नम्बर और ईमेल आईडी जारी कर राहत देने की कोशिश की थी। इसी कडी में अब यूनिक नम्बर 7065051222 जारी किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी उपभोक्ता अपना के.नम्बर भेजकर बिल की जानकारी हासिल कर सकता है।


यह रहेगी प्रक्रिया :-
भाटी ने बताया कि उपभोक्ता को यूनिक नम्बर 7065051222 पर AVVNL टाईप कर अपना के.नम्बर लिखना होगा। यह एसएमएस यूनिक नम्बर पर भेजते ही उपभोक्ता को बिल की राशि, भुगतान देय तिथि की जानकारी, बिल डाउनलोड करने का लिंक एवं बिल जमा कराने का लिंक मिल जाएंगें।  इस सुविधा सहित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए उपभोक्ता अजमेर डिस्कॉम के टोल फ्री नम्बर 18001806565 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ