Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने सफाई व पुलिस कर्मियों को बांटे ‘‘परिवार किट‘‘

संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, साबुन, सेनेटाईजर दिये किट में
कोरोना कर्मवीरों का किया अभिनन्दन
अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने नगर निगम के विभिन्न वार्डो के सफाई कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए तैयार किये गये परिवार किट वितरित किये । उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमणकाल में काम करने वाले कोरोना कर्मवीर सफाई कर्मचारियों का अभिनन्दन भी किया। 


देवनाननी ने बताया कि सोमवार को वार्ड 45, 46, 47, 48, 49, 50, 54, 55 व 58 की सफाई व्यवस्था सम्भालने वाले कर्मचारियों तथा पुलिस थाना क्लाॅक टावर व क्रिश्चयनगंज के पुलिसकर्मियों को वितरित किये गये परिवार किट में दो कपड़े के सिले हुए मास्क, एक डिटोल साबुन, एक सेनेटाईजर उपलब्ध कराये गये है साथ ही एक पत्रक भी दिया गया है जिसमें संक्रमण से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई है। 


देवनानी ने कहा कि कोरोना महामारी के संकटकाल में समाज में जागरूकता लाने के उद्धेश्य से यह किट बांटे जा रहे है जिससे लोग हाथ धोने व सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही मास्क पहनने की आदत डाले व अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम आदि का अभ्यास भी करे। किट में दिये गये पत्रक में देवनानी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दो गज दूरी को आज  जरूरी बताया है। 


देवनानी द्वारा वार्डशः किट वितरण करने के अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र जादम, पार्षद नीरज जैन, जे.के. शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड, सुखदेवसिंह रावत, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रकाश मेहरा, रमेश टेलर, तेजपाल साहनी, अजीत मारोठिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अजमेर : टिड्डी दल पर कीटनाशक छिड़काव से किया प्रभावी नियंत्रण - Ajmer Muskan - 
https://ajmermuskan.page/article/ajamer-tiddee-dal-par-keetanaashak-chhidakaav-se-kiya-prabhaavee-niyantran/ZVFLls.html


किशोर कुमार होंगे अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/kishor-kumaar-honge-atirikt-jila-kalektar-prashaasan/nFS9gT.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ