क्षेत्र में 15 किमी. नई पाईप लाईन व 64 हैंडपंप खुदवाने के दिये प्रस्ताव
अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने विधान सभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं का समाधान कराने के लिए आवश्यक प्रस्ताव जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राजीव शर्मा को दिये।
देवनानी ने बताया कि कई क्षेत्रों में पाईन लाईन बिछी हुई नहीं होने तथा कई स्थानों पर छोटी व पुरानी पाईप लाईन होने से क्षेत्रवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिससे निजात दिलानें के लिए उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कुल 15 किमी. नई पाईप लाईन बिछाने तथा क्षेत्र में 64 नये हैंडपंप खुदवाये जाने के प्रस्ताव विभाग को सौंपे है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में खराब हेण्डपम्पों व कम प्रेशर व गन्दे पानी की आपूर्ति को भी सुधारने के लिए अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये।
देवनानी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों जलदाय मंत्री को पत्र लिखा था साथ ही गत दिनों मुख्यमंत्री जी से विडियों कांफ्रेसिंग के दौरान उनसे भी आग्रह किया था कि गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था के लिए तत्काल अतिरिक्त बजट आंवटित कर जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कराये जाए।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
हॉट-स्पॉट और कर्फ्यू एरिया को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले के लिए क्वारेंटीन अनिवार्य नहीं : मुख्यमंत्री - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/hot-spot-aur-karphyoo-eriya-ko-chhodakar-ek-jile-se-doosare-jile-mein-jaane-vaale-ke-lie-kvaarenteen/TZaxfE.html
0 टिप्पणियाँ