Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने जलदाय मंत्री को लिखा पत्र, सुधारे पेयजल व्यवस्था

गर्मी की दस्तक के साथ ही बेपटरी हुई अजमेर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था
कोरोना से बचाव हेतु पानी की है ज्यादा जरूरत
सुधार हेतु आंवटित करे आवश्यक बजट
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला को पत्र लिखकर गर्मी की दस्तक के साथ ही बेपटरी हुई अजमेर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने का आग्रह किया साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने व कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बजट आंवटित करने सहित आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित कराने का आग्रह भी किया। 


देवनानी ने जलदाय मंत्री को लिखे पत्र में यह बताया है कि अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में फाॅयसागर रोड पर स्थित विभिन्न आवासीय काॅलोनियों, नागफणी, महाराणा प्रताप नगर, वैशालीनगर, काजीपुरा, लोहागल आदि कई क्षेत्रों में कहीं पर समय पर आपूर्ति नहीं हो रही है तो कहीं पर पर्याप्त मात्रा व उचित प्रेशर से आपूर्ति नहीं हो रही है जबकि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 48 घण्टें एवं पेराफैरी क्षेत्र में 72 घण्टें के अन्तराल से पेयजल आपूर्ति किये जाने का दावा किया जाता है। 


उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के समय घर की नियमित सफाई, कपड़ों की धुलाई एवं बार-बार हाथ धोने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता रहती है। लाॅकडाउन व कफ्र्यू लागू होने से क्षेत्र में निजी टेंकरों से पानी मंगवाना भी सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसे हालातों में भी जलदाय विभाग पानी की पूरी सप्लाई नहीं दे पा रहा है जिससे लगता है कि आगे गर्मी बढ़ने पर हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है जबकि क्षेत्र में कोरोना महामारी से लोग डरे हुए है तथा पेयजल की किल्लत उनमें मानसिक तनाव को बढ़ाने का काम कर रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ