Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह क्षेत्र में अभियान चलाकर कराए जांचे व गेस्टहाउसों को सेनेटाईज : देवनानी

अजमेर से असम गए जायरीन निकले है संक्रमित, प्रशासन इसे गंभीरता से ले
अभी भी बडी संख्या में फंसे है जायरीन, पूर्व में भी चेताया गया प्रशासन को
अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दरगाह के आस-पास के क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर वहां स्थित गेस्टहाउस व होटल के संचालकों व कर्मचारियों तथा क्षेत्रवासियों की जांचे कराई जाए साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र को बारीकी से सेनेटाईज किया जाए। 


देवनानी ने इस सूचना को बहुत ही अहम व चिन्ताजनक बताया कि गत दिनों अजमेर से असम लौटे जायरीन रेंडम टेस्ट के दौरान पाॅजिटीव निकले। जिला प्रशासन को इसे बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए नहीं तो इसके दुष्परिणाम बहुत ही भयानक रूप में सामने आ सकते है। उन्होंने कहा कि वे जायरीन जिन गैस्टहाउसों में ठहरे थे तत्काल उन्हें सेनेटाइज कराते हुए गैस्टहाउस के संचालक व कार्मिकों की जांचे कराई जानी चाहिए साथ ही दरगाह क्षेत्र, मुस्लिम मोची मौहल्ला, नला बाजार व आस-पास के क्षेत्र में स्थित सभी गैस्टहाउस व होटलों में अभी भी बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए जो कि लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए है उनकी प्राथमिकता के आधार पर जांचे की जानी चाहिए तथा जांच के नाम पर मात्र स्क्रीनिंग ना करके बाकयदा कोरोना टेस्ट किया जाना चहिए। 


देवनानी ने कहा कि उन्होंने पहले भी प्रशासन को कई बार चेताया है कि दरगाह क्षेत्र में गेस्टहाउस व होटलों में बड़ी संख्या में ठहरे जायरीनों व उनके सम्पर्क में आने वाले क्षेत्रवासियों की जांचे कराई जाए तथा आज फिर प्रशासन को आगाह कर रहे है। अब भी इसे नजरअंदाज किया गया तो अजमेरवासियों को बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 


उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गत दिनों अजमेर से अन्य राज्यों में लौटे जायरीनों के स्वास्थ्य की जानकारी भी राजस्थान सरकार को वहां से प्राप्त करनी चाहिए तथा लौटने वाले जायरीनों में कोई संक्रमित निकला हो तो अजमेर में उसके ठहरने वाले स्थानों पर ध्यान देना चाहिए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ